Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
चैनल चीफ विनोद शर्मा एवं बहादुर शाह जफर की रिपोर्ट✍️
एसपी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, तिगरी में कक्षा नर्सरी से लेकर 11वी तक का परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने अपनी कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय में नर्सरी से लेकर 11 तक बच्चों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान भी प्राप्त किए जिसमें नर्सरी के अल माहिरा प्रथम रैंक पर रही, द्वितीय स्थान पर मीनाक्षी व तृतीय पर अबूजर। एल के जी से ध्रुव सिंह प्रधान और गार्गी प्रथम, जिया और मयंक द्वितीय व गर्वित वर्षित व माधव तृतीय स्थान पर रहे। यूकेजी कक्षा से आरू चौधरी प्रथम, अर्णव और अरीबा द्वितीय और दिव्यांशु तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 1 से आराध्या प्रथम, आशिफा द्वितीय और दिशा तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 2 से नैतिक प्रथम, भूमिका द्वितीय, सिद्धांत और इशिका तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 3 से वंश प्रथम, यश और इंशा परवीन द्वितीय व वंशिका और अली तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 4 से तनिष्क प्रथम, सार्थक द्वितीय और संध्या तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 5 से नक्श प्रथम, अंशिका चौधरी द्वितीय और जुल्फा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 से दिव्यांशी प्रथम, अलीना द्वितीय व हुमायरा तृतीय स्थान। कक्षा 7 से राधिका भारद्वाज प्रथम स्थान पर, कृतिका चिकारा व उज्जवल सिंह द्वितीय स्थान व तेजस्वी भारद्वाज व पुष्कर तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 8 से देवांश शर्मा प्रथम, हर्षित द्वितीय व रिया जिंदल तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 9 से मोंटी प्रथम, जीविषा द्वितीय स्थान व वंशिका तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 11 से प्रियांशी चौधरी प्रथम, शगुन द्वितीय व सरबजीत तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को अवार्ड और सर्टिफिकेट के साथ विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा व प्रबंधक अनंत अग्रवाल ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें ढेर सारी बधाई दी।