Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
कोटद्वार से नितिन अग्रवाल की रिपोर्ट
कोटद्वार:- खो नदी में नहा रहा एक युवक डूबकर लापता हो गया। दुगड्डा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा ने बताया कि आज कोटद्वार दुगड्डा के बीच पांचवें मील के निकट नदी में गोविंद नगर निवासी राहुल रस्तोगी अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था। अचानक राहुल रस्तोगी लापता हो गया। घटना की सूचना पाते ही दुगड्डा पुलिस मौके पर पहुंची। दुगड्डा पुलिस ने एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी है। नदी का बहाव तेज होने के कारण अभी राहुल की तलाश नहीं हो पाई है।