Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
कोटद्वार से नितिन अग्रवाल की रिपोर्ट
कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लगातार बढ़ती जा रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग बजरंग दल कोटद्वार ने डीएम और एसएसपी पौड़ी को पत्र लिखकर उठाई है।
तहसीलदार कोटद्वार विकास अवस्थी के जरिए जिला अधिकारी पौड़ी और एसएसपी पौड़ी को दिए पत्र में बजरंग दल के नगर संयोजक हर्ष भाटिया और जिला संयोजक आशीष सतीजा ने संयुक्त रूप से कहा कि कोटद्वार क्षेत्र में कुछ समय पूर्व से चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इनमें से कुछ घटनाओं का पुलिस की ओर से खुलासा नहीं किया गया। अभी तक जिन मामलों का पुलिस ने खुलासा किया है। उन मामलों में बाहरी प्रदेशों के व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई है। कहा कि बाहरी प्रदेश से कोटद्वार के मोहल्लो में जाने वाले फेरी, कबाड़ी, फल, सब्जी आदि बेचने वालों का सत्यापन पुलिस की ओर से किया जाना चाहिए। जिससे इस प्रकार की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा। बजरंग दल ने कोटद्वार पुलिस से बाहरी लोगों का सत्यापन किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर जिला सह संयोजक मनोज शाह, जिला सह संयोजक अविरल पंत, भानू चौहान, हरेंद्र भाटिया आदि मौजूद रहे।