Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
17 सितम्बर 2023 को श्री विश्वकर्मा सेवा दल चांदपुर ने भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा, वि के ट्रेडर्स, सिलारा रोड, चांदपुर में समपन्न हुई।कार्यक्रम में भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा ,हवन ,विचार गोष्ठी, प्रसाद एवम् भोजन की पूरी व्यवस्था की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता छोटे लाल शर्मा ने की , एसेंक्चर इंटरनेशनल कंपनी में एसोसिएट मैनेजर के पद पर कार्यरत शिवानी शर्मा पुत्री नरदेव दत्त शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष न्याय पार्टी को मुख्य अथिति बनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खगेश कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, गौतम कुमार शर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा आदि अतिथि रहे। सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार रखे।कार्यक्रम की पूरी कमान युवावर्ग के हाथ में रही जिसमें कपिल कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, श्रवण कुमार शर्मा आदि ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया। सभी विश्वकर्मा वंशियो ने सेवा कर धर्म लाभ उठाया। सभी ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंशा की।