ल
चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
चांदपुर धनोरा मार्ग पांच किलोमीटर का मार्ग हुआ दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र घोषित। बिजनौर पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादौन के निर्देशानुसार चांदपुर पुलिस द्वारा सावधान धीरे चलने के लगाए गये आठ बोर्ड। बोर्ड लगाते समय साथ रहे सड़क दुर्घटनाओं की मदद करने वाले उत्तर प्रदेश के गुड समरिटन व शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह। उन्होने कहां की तीन माह में करीब 36 दुर्घटनाएं इस मार्ग पर हो चुकी है। जिसमें 16 से 18 के बीच मौत हो चुकी है। और 27 दुर्घटनाग्रस्त लोगो को मैंने पुलिस व अपने साथियों की मदद से निजी व सरकारी अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाई। पुलिस द्वारा लगाए गए बोर्ड की जनता प्रसंशा कर रही है।