Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
जनपद बिजनौर किरतपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम छितावर में संसार सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रबंध तंत्र पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कम अंक देकर प्रमोट कर पास करने का लगाया आरोप। हाई स्कूल इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं एवं परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य तथा प्रबंध तंत्र से प्रमोटेड कर पास करने का पूछा कारण।
यूपी बोर्ड के छात्रो को हायर एजुकेशन में दाखिले को लेकर बनने वाली मेरिट में पिछड़ जाने का खतरा बना हुआ है। संसार सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के साइंस साइड छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं दिखाई दे रहे है। करीब 30 छात्र छात्राओं ने विधालय प्रबंध तंत्र पर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। छात्र-छात्राओं अभिभावकों ने मामले की उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का मन बनाया है।