Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️
धामपुर जनजागरूकता ओर साफ सफ़ाई से गर्मी में होने बाली बीमारियों से बचा जा सकता है (डॉ0 स्नेही)
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर जनपद बिजनोर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0के0 स्नेही ने बताया कि गर्मी का मौसम अपने साथ कई बीमारियां लेकर आती है। इस मौसम में जरा सी लापरवाही करना सेहत पर भारी पड़ सकता है। गर्मियों में आमतौर पर लोगों को ठंडी चीजें खाने का मन करता है, जैसे-ठंडा पानी, आइसक्रीम, जूस और कोल्ड ड्रिंक। कई बार गरम और ठंडा एकसाथ खाने की वजह से गले में भी दिक्कते हो जाती हैं। इसके अलावा गर्मी में हीट और ह्यूमिडिटी बढ़ने की वजह से तापमान ज्यादा हो जाता है, इस कारण बीमारियों का भी खतरा ज्यादा हो जाता है। इस वर्ष मौसम में आये अचानक परिवर्तन से मौसमी बीमारियां भी जनमानस को परेसान कर रही है।मच्छरों के प्रकोप भी बढ़ गया है जबकि शासन स्तर से इस माह विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान ओर दस्तक अभियान मनाया जा रहा है ।लोगो को मच्छरजनित बीमारियों मलेरिया , टाइफाइड ,डेंगू ,चिकेन गुनिया, फाइलेरिया,दिमागी बुखार, जेई ,स्क्रुव टायफस आदि बीमारियों के बारे में विस्तार से जागरूक किया जा रहा है। मेरी सभी क्षेत्र वासियों से अपील है कि आप बीमार होने पर पास के सरकारी अस्पताल में योग्य चिकित्सक को अवश्य दिखाए। सभी तरह की जांचे ओर इलाज सामुदायिक ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों ओर जिला अस्पताल स्तर पर निःशुल्क उपलब्ध है।