जलीलपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खानपुर में बाढ़ राहत शिविर में दवाई वितरित करती कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर कुमारी रिंकल व अंजू

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

जलीलपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खानपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बने बाढ़ राहत केंद्र में डॉक्टरों की टीम ने 100 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरित की।
कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर कुमारी रिंकल के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने बाढ़ राहत केंद्र में 100 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरित की। उधर होम्योपैथिक डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरित की। सीएचओ मंजू व रिंकल कुमारी ने बताया कि केंद्र में बुखार,नजला- जुखाम व खारिश के मरीज अधिक आ रहे हैं। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखते हुए एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जा रहा हैं। दत्तियाना की दो व सुजातपुर की एक गर्भवती महिला को एसडीआरएफ की मदद से एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया हैं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply