Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
सहारनपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट
देवबन्द में
महिला पत्रकार अपनी माता को उपचार के लिए लेकर पहुंची थी सरकारी चिकित्सालय, मरीजों की दवाई देने के दौरान फार्मासिस्ट द्वारा महिला पत्रकार के साथ की गई अभद्रता, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम की हिदायत के बाद भी नहीं सुधर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी। घटना को लेकर पत्रकारों में भारी नाराजगी व्याप्त है।
घटना के बाद मौके पर मीडिया कर्मियों और चिकित्सा कर्मियो के बीच जमकर हुई झड़प। पत्रकारों ने सहारनपुर सीएमओ को फोन कर जताई घटना को लेकर नाराजगी।