चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
द हेज़लमून स्कूल के प्रांगण में सत्र 2023- 24 के लिए इन्वेस्टटीचर सेरेमनी आयोजित की गई। इस चुनाव के लिए इच्छुक छात्र अभ्यर्थियों ने निर्वाचन पत्र भरे इन अभ्यर्थियों को अपने प्रचार के लिए पूरे एक सप्ताह का समय दिया गया था। प्रचार के दौरान अभ्यर्थियों में कांटे की टक्कर रही। पीठासीन कमेटी के समक्ष मतदान मतपेटी में डाले गए ।निष्पक्ष निर्वाचन द्वारा नए पदाधिकारी चुने गए। सभी हाउस के कैप्टन व वाइस कैप्टन तथा प्रिफैक्ट निम्नलिखित हुए- कार्नेलियन हाउस के सिद्धार्थ कुमार कैप्टन, वाइस कैप्टन पीयूष राजपूत, प्रिफैक्ट सिद्धि व आराध्या अनुज। सिट्रिन हाउस के कैप्टन- सिमरन, वाइस कैप्टन- शौर्य गोयल प्रिफैक्ट रबकुमार व ग्रेस वर्मा। एमरल्ड हाउस के कैप्टन -आदित्य, वाइस कैप्टन अंक अग्रवाल, प्रिफैक्ट- भूमिका व सिया बस्सी।सफायर हाउस के कैप्टन- अस्मित, वाइस कैप्टन- संस्कृति, प्रिफैक्ट- अग्रिता चौधरी व वैष्णवी गुप्ता। स्पोर्ट कैप्टन- स्वास्तिक काकरान , डिसिप्लिन इंचार्ज शेखर यादव, डेप्यूटी हेड ब्वॉय -अपर्श, डेप्युटी हेडगर्ल अलंकृता, सांस्कृतिक गतिविधि इंचार्ज- जाह्नवी, यश यादव को हेड ब्वॉय एंड गौरीशा गुप्ता को
हेड गर्ल का दायित्व सौंपा गया |कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के वाइस प्रिंसिपल अभिनव चौधरी ने की । वाइस प्रंसिपल अभिनव चौधरी के द्वारा छात्र परिषद के नए पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया। विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी।विद्यालय निर्देशिका श्रीमती शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को बैजेस व सैश पहनाकर सम्मानित किया। विद्यालय निर्देशिका श्रीमती शक्ति अनिरूद्ध मित्तल ने बताया कि इन्वेस्टटीचर सेरेमनी एक महत्वपूर्ण अवसर है। जहाँ नव निर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को कुछ भूमिकाएँ और जिम्मेदारियाँ सौंपी जाती हैं। जिम्मेदारी का पदनाम और प्रतिनिधियों को अधिकार देना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन्हें एक ही समय में शक्तिशाली और देखभाल करने का आजीवन कौशल सिखाता है। युवा नेता न केवल मार्गदर्शन करते हैं, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरित करते हैं कि उनकी रणनीतिक योजना, समस्या समाधान, संगठनात्मक और संचार कौशल के साथ अंतर कैसे करें । विद्यालय प्राचार्या श्रीमती गरिमा सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि आप देश के भविष्य हैं। यहाँ से पढ़ कर कोई राजनीति के क्षेत्र में जाएगा, कोई आईएएस बनेगा, कोई आईपीएस बनेगा तो कोई डॉक्टर व इंजीनियर होगा। आगे आप जिस भी क्षेत्र में जाएँ अपने साथ अपने परिवार, जिले के साथ स्कूल का भी नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के अंत मे नव निर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों ने विद्यालय निर्देशिका श्रीमती शक्ति अनिरुद्ध मित्तल को उक्त जिम्मेदारी देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अपने कर्तव्यों को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लिया।