नजीबाबाद, आरटीआई कार्यकर्ता ने सुरक्षा की दृष्टि से नाली के खुले ढक्कन पर लोहे का स्लैब रखे जाने की मांग प्रशासन से की है।

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद, आरटीआई कार्यकर्ता ने सुरक्षा की दृष्टि से नाली के खुले ढक्कन पर लोहे का स्लैब रखे जाने की मांग प्रशासन से की है।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत में बताया कि नजीबाबाद नगरपालिका के बाजार कल्लूगंज की मोरी के मुख्य चौराहे की सड़क जो कि बाजार कल्लू गंज, संतोमालन, मछली बाजार को जोड़ती है के बीच में एक नाली निकल रही है और इस नाली के खुले हुए हिस्से पर पूर्व में लोहे का एक स्लैब का टुकड़ा रखा हुआ था। परंतु जंग लगने के कारण वह टूट फूट गया जिस कारण वर्तमान में काफी गहरा गड्ढा अलग से नजर आ रहा है। इस कारण आमजन को तथा वाहन चालकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तथा रिक्शा चालक और मोटरसाइकिल सवार इस कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। जिस कारण आमजन का जीवन खतरे में हैं।
आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने जिलाधिकारी बिजनौर से इस संबंध में नगर पालिका परिषद नजीबाबाद को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply