Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
संजय शर्मा की रिपोर्ट
स्योहारा में पत्रकार दानिश खान पर थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौड़ द्वारा लिखे गए झूठे मुकदमे के विरोध में अब नगर के सभी पत्रकार एकजुट हो चले हैं। इसी क्रम में आज स्थानीय पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में पत्रकारो की एक ज़रूरी मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर रोष जताते हुए फैसला लिया गया कि पत्रकार साथी के सम्मान के लिए अब सभी एकजुट होकर आरपार की लड़ाई लड़ेंगे और सरकार से लेकर कोर्ट तक में अपील करते हुए थानाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।
बताते चले कि गत दिनों पूर्व ग्राम फेजुल्लापुर में हुए दो पक्षो के झगड़े में पुलिस द्वारा दानिश खान के नाम झूठा मुकदमा लिखा गया था जिसके बाद स्थानीय पत्रकारो में रोष बना हुआ है।
इस मौके पर धर्मेंद्र भुइयार,इमरान उस्मानी,दानिश खान,संजय शर्मा,सौरभ वर्मा,इमरान मंसूरी,फ़ज़ल अंसारी,ओमपाल, कामिल,बाबू अंसारी,इक़बाल अंसारी,अज़हर,गयूर सहित तमाम पत्रकार मोजूद रहे।