Notice: Function add_theme_support( 'html5' ) was called incorrectly. You need to pass an array of types. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.6.1.) in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6085
फादरसन पब्लिक स्कूल चांदपुर क्षेत्र में विज्ञान वर्ग में रहा प्रथम - 24 न्यूज़ इन India

फादरसन पब्लिक स्कूल चांदपुर क्षेत्र में विज्ञान वर्ग में रहा प्रथम

0

Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️े

क्षेत्र के उत्कृष्ठ शिक्षण संस्थान फादरसन पब्लिक स्कूल ने फिर एक बार अपनी कर्तव्यपरायणता, गुणवत्ता तथा सामाजिक जम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए प्रमाणित किया हैं कि संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में एक मात्र उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थान है।
ज्ञात हो की शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, देहरादून द्वारा कक्षा 10 व् 12 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमे प्रथम स्थान पर कक्षा 12 में विज्ञान वर्ग से वेदिका दुरेजा 96.80 प्रतिशत, द्वित्य स्थान पर सक्षम पराशर 95.60 प्रतिशत व तीसरे स्थान पर हमजा अली, सामिया मालिक , अफ़ीफ़ा नासिर 95.40 प्रतिशत के साथ रहे। कुल 142 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया जिसमे से कुल 18 ने 90 प्रतिशत से अधिक, कुल 13 ने 80-90 प्रतिशत तक व् कुल 22 ने 70-80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कक्षा 12 का कुल परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत रहा।
साथ ही कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमे प्रथम स्थान पर तरंग मित्तल 97.20 प्रतिशत, द्वित्य स्थान पर श्रीयांश 94.20 प्रतिशत,व् तीसरे स्थान पर दिव्या चौहान 93.80 प्रतिशत के साथ रहे। कुल 142 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया जिसमे से कुल 11 ने 90 प्रतिशत से अधिक, कुल 17 ने 80-90 प्रतिशत तक व् कुल 25 ने 70-80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कक्षा 10 का कुल परीक्षा परिणाम 98.97 प्रतिशत रहा।
स्कूल की मैनेजर श्रीमती आभा सिंह भी बच्चों के अच्छे परिणाम को देखकर उत्साहित दिखाई दी साथ ही श्रीमती सिंह ने सभी बच्चों को दृढ संकल्पित होकर आगे बढ़ते रहने के लिए कहा तथा सभी को बधाई दीं। श्रीमती आभा सिंह ने इस पूरे परिणाम का श्रेय संस्थान के स्टाफ को दिया। उन्होंने कहा की फादरसन पब्लिक स्कूल उच्च शिक्षा देने के लिए संकल्पित हैं तथा इसी प्रकार सभी अभिभावकों की आकांक्षाओं पर शत-प्रतिशत खरा उतरता रहेगा ।श्रीमती आभा सिंह ने सभी छात्रों को प्रोत्साहन स्वरुप प्रथम पुरस्कार रुपये 5100, द्वित्य पुरस्कार रुपये 2100, तृतीय पुरस्कार रुपये 1100 दिए तथा मिठाई खिलाई । 15 छात्रों को रुपये 500 -500 उपहार स्वरुप देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बच्चे तथा अभिभावक परिणाम देखकर बहुत खुश दिखाई दिए। वही संस्थान के प्रधानाध्यापक विनीत कुमार ने सभी बच्चों को बधाई दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों से देश हित में अपने ज्ञान का प्रयोग करने पर जोर दिया। विनीत कुमार ने बताया की संस्थान आज जिस ख़ुशी के दौर में हैं यह सभी स्कूल प्रवंधन द्वारा नियमित रूप से मार्गदर्शन के कारण ही सम्भव हो पाया हैं।
इस मौके पर भूपेंद्र सिंह, तरुण अग्रवाल, अरविन्द कुमार, प्रशांत शर्मा, संजीव सहरावत, संदीप सिंह,कल्पना मित्तल, शोएब अहमद ,कंचन लता, शाहबाज़ अहमद, नवनीत कुमार, धीरज शर्मा,सुनीता वर्मा, शौर्य प्रताप,तुषार जुनेजा , शिव कुमार, पोरस राजपूत, अज़हर ,कपिल चौधरी ,नवनीत वर्मा आदि उपस्थित रहे तथा एक दुसरे को बधाईयां दी।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply