बहन पर बुरी नजर रखने वाले दोस्त को दोस्त ने मार डाला

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

जनपद बिजनौर अंतर्गत ग्राम मीरापुर निवासी नौशाद की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्या करने वाला कोई दुश्मन नहीं बल्कि उसका दोस्त ही निकला। पुलिस के खुलासे में हत्या की हैरान करने वाली वजह सामने आई है।
मेरठ के अजराड़ा गांव के जंगल में बिजनौर के मीरापुर गांव के नौशाद की हत्या उसके दोस्त नदीम ने की थी। नदीम ने कुबूल किया कि पड़ोस में रहने वाला नौशाद उसकी बहन पर बुरी नजर रखता था। इसके चलते वो नौशाद को आम की दावत देने के बहाने बाइक पर अपने गांव अजराड़ा लाया और जंगल में ले जाकर चाकू से मार डाला। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पुलिस ने नदीम से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कुबूल कर ली। उसने बताया किध पड़ोस में रहने वाला नौशाद तलाकशुदा था, वह उसकी बहन पर बुरी नजर रखता था। इस बात की जानकारी होने पर उसने नौशाद की हत्या करने की प्लानिंग कर ली। 25 जून को वह नौशाद को गांव में आम की दावत के बहाने बाइक पर लेकर आया। जंगल में ले जाकर बाइक रोकते ही उसने नौशाद के गले पर वार कर दिया। इसके बाद ताबड़तोड़ वार कर नौशाद को मार डाला। हत्या के बाद उसका मोबाइल लेकर लोनी के लिए निकल गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply