Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
मथुरा से बिजेंद्र सिंह की रिपोर्ट
नौहझील के गांव हसनपुर में ट्रांसफार्मर से लगते हुए तारो से मौत हो गई तारों की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। लाइनमेन भी इन बातों पे ध्यान नहीं दे रहे थे जबकी ट्रांसफॉर्मर के पास सार्वजनिक शौचालय है या गांव के आदमी बच्चे शौच के लिए यहाँ आते रहते हैं और यहाँ रविबार के दिन बाज़ार भी लगता है जिससे आस पास के गांव के आदमी भी बाजार में आते हैं। जिससे काफी भीड होती है शासन-प्रशासन का इस तरफ़ कोई ध्यान नहीं है। आगे भी इससे घटना होने की संभावना है तथा गाय के शव को अभी तक दफनाया नहीं गया है।
जिससे दुर्गंध फेल रही है।