Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट
बैंकों के बाहर लापरवाह वाहन स्वामियों पर पुलिस हुई सख़्त, बेवजह सड़को पर ना खड़ा करे वाहन, बैंको के बाहर लापरवाह वाहन स्वामियों पर पुलिस हुई सख्त.थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के दिशा निर्देश में पुलिस ने ऐसे वाहनों को कब्जे में लिया जिनको बिना लॉक किए किया गया था। सड़क पर खड़ा वाहन बिना लॉक किये बाइक हो जाती हैं चोरी । इसलिए ऐसी अप्रिय घटनाओं से बचने और वाहन स्वामियों को सबक सिखाने के लिए चला ये खास आज अभियान।
जनता में हुई पुलिस कार्यवाही की तारीफ। वाहन स्वामियों में मचा हड़कंप।