Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
ब्लॉक जलीलपुर के विभिन्न स्कूलों में नामांकन मेले का शिक्षण किया गया। इसी क्रम में न्याय पंचायत अकोधा के कंपोजिट स्कूल थुरैला में गजेन्द्र सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी,जलीलपुर के कर कमलों से नामांकन मेले का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका कविता भाटिया द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर गत वर्ष में अपनी-अपनी कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा नवीन नामांकन हेतु स्थानीय समुदाय से संपर्क में संबंध में स्थापित करके आमंत्रित किए गए। छात्र एवं अध्यापकों को भी सम्मानित करते हुए इन बच्चों को रंग बिरंगी सुंदर चित्रों वाली पुस्तकें उपहार स्वरूप प्रदान की गई। इस अवसर पर संकुल के नोडल प्रभारी,राजेश कुमार किरण देवी,प्रियांकी डागर, सतीश कुमार,रविकांत सहित विद्यालय समस्त स्टाफ सहित छात्रों के अभिभावक गण भी उपस्थित थे। जिनमे निकटवर्ती विद्यालय कंपोजिट स्कूल तिरपुड़ी से प्रभारी प्रधानाध्यापिका शबनम परवीन तथा शिखा भाटिया उपस्थित रही। कार्यक्रम का समापन स्कूल चलो अभियान तथा स्वास्थ्य आदि संवेदनशीलता से प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से रोचकता व जागरूकता की पुनीत भावना उत्पन्न कराने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम की सर्वाधिक रोचक गतिविधि आज एक ही दिन में कुल 11 नवीन नामांकन करके इन सभी नए प्रवेशित छात्रों को पुस्तकें प्रदान करते हुए उन्हें आकर्षक उपहार रंग बिरंगे गुब्बारे पेन रबर पेंसिल बॉक्स आदि प्रदान किए गए अंत में राष्ट्रगान के उपरांत समापन घोषित करना सर्वाधिक रोचक गतिविधि रही। बच्चों सहित सभी उपस्थित जन ने अत्यंत ही अनुशासित और जागरूक रहकर इस गतिविधि को संपादित किया।