Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
मथुरा से विजेंद्र सिंह की रिपोर्ट
ऑटो चालक के साथ घर में घुसकर के दोनों साले और उनकी बहन खुशबू जिनका नाम संजीव व सास ने मारपीट करी मारपीट करते हुए उनको इतना मारा उसके बाद में जेब से चाकू निकाल करके उसने उस व्यक्ति के मारना चालू कर दिया। जिससे वह काफी घायल हो गया और उसी घायल अवस्था में वह वहीं पर गिर पड़ा और गिरते ही हमलावर वहां से भाग निकले संजीव कुमार निवासी पुराना आईटीओ गांव मिर्जापुर के निवासी हैं और उसके बाद पड़ोसियों को पता चला जब पड़ोसी वहां पर गए तो वह व्यक्ति लहूलुहान जमीन पर पड़ा मिला उसके बाद वह चौकी के लिए रवाना हो गए चौकी में योगेंद्र कुमार मिले उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे थाने पहुंच जाना पर चौकी इंचार्ज ना मिलने से वह अपने घर पर वापस आ गए।