Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट
मुरादाबाद मार्ग के नज़दीक एक अजीब सड़क हादसा हुआ जिसके तहत भिडंत तो दो कारों में हुई लेकिन उनकी चपेट में आकर घायल हुए बाइको पर सवार लोग।
पूरी घटना के मुताबिक मुरादाबाद मार्ग स्थित ग्राम श्यामा बाद के निकट धामपुर की ओर से आ रही तेज़ रफ़्तार टाटा अल्टरोज़ संख्या जीजे 06 बी 3748 ने मुरादाबाद की ओर से आ रही इनोवा क्रिस्टा संख्या यूपी 25 सिटी 2612 को अपनी चपेट में ले लिया। जिस कारण इनोवा सड़क पर ही पलट गई इसके अलावा ऑल्टो में बगवाड़ा से स्योहारा अस्पताल आ रहे दो बाइको पर सवार गौरव पुत्र रामलाल ,अमित पुत्र बुधु सिंह व अनिता पत्नी ब्रजपाल के अलावा 7 दिन का मासूम गम्भीर रूप से घायल हो गया। अमित को नाजुक हालत में रेफर कर दिया गया। इसके अलावा कारो में सवार किसी भी सवारी को चोट नही लगी जबकि आरोपी ऑल्टो कार चालक फरार हो गया।