Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
जिला प्रमुख विजय मोहन गुप्ता द्वारा शिवसेना युवा सेना नगर इकाई का गठन करते हुए अभिषेक कुमार को चांदपुर नगर इकाई का नगर प्रमुख मनोनीत किया गया।
शिवसेना पश्चिमी आईटी सेल प्रभारी रितुल शर्मा नवनिर्वाचित नगर प्रमुख सहित अन्य सभी पदाधिकारियो को शुभकामनाएं प्रेषित की और हिंदू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे के दिखाए मार्ग पर चलने का आवाहन किया व कहां कि महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संरक्षण में संपूर्ण भारत में शिवसेना मजबूत हो रही है युवा जिला प्रमुख विजय मोहन गुप्ता ने कहा कि युवा सेना जनपद बिजनौर में युवाओं को शिवसेना युवा सेना की सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रेरित करेंगे और धर्म व संस्कृति की सुरक्षा मां बहन बेटी एवं गौ-माता की रक्षा के लिए कट्टर शिव सैनिक का निर्माण करेंगे।