शिव भक्तों की सेवा करना पुण्य कार्य : एसडीएम मनोज कुमार

0

संजय शर्मा की कलम से✍️

स्योहारा I मुरादाबाद मार्ग स्थित ग्राम चंचलपुर में स्योहारा कांवड़ सेवा शिविर के तत्वाधान में शिविर का हवन पूजन के साथ शुभारंभ किया गया I
बुधवार की शाम ग्राम चंचलपुर के पास स्योहारा कांवड़ सेवा शिविर का शुभारम्भ पंडित द्वारा हवन पूजन के साथ विधिवत रूप से किया गया I एएसपी इंदू सिद्धार्थ, एसडीएम मनोज कुमार, बीड़ीओ रामकुमार, डा۔ मनोज वर्मा, ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान, थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी, व्यापारी नेता अरुण कुमार वर्मा ने संयुक्त दीप प्रज्वलित कर किया गया। एएसपी इंदु सिद्धार्थ व एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि शिविर के माध्यम से लोगों को सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है और ईश्वर उन्हीं लोगों से सेवा का कार्य कराता है जो लोग ईश्वर को प्रसन्न करने वह अपने मन की शांति के लिए कार्य करते हैं। डा۔ मनोज वर्मा ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा करने से पुण्य के साथ साथ स्वम को भी शांति का अहसास होता है I इस मौके पर नीरज अग्रवाल, अंकुर जैन, अर्पित त्यागी, शोभित जैन, विपिन राणा, अनिल कुशवाहा, शोबीर सिंह, डा. अंकित गोड, राशिद पीटर, नेहा भुईयार, रजनी भारद्वाज, दिशा भुईयार, अमन कुमार, आयुष्मान भारद्वाज, शोर्य भारद्वाज, आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply