Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट
मनोज पारस पूर्व मंत्री, विधायक नगीना के छोटे भाई धर्मेंद्र कुमार पारस ने अपने नगीना कैंप कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के शुभ अवसर पर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की इस शुभ अवसर पर उनके साथ कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के सभी सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।