नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️
नजीबाबाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार हाजी मोहम्मद फैसल ने जोहरी ऑन लाइन प्वाइंट शॉप का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर हाजी फैसल ने कहा कि चौक बाजार क्षेत्र में इस शॉप के खुलने से लोगों को काफी लाभ होगा। उन्होंने दुकान स्वामी जैनुल आबेदीन को दुआओं से नवाजा। नजीबाबाद के चौक बाजार स्थित जोहरी ऑनलाइन पॉइंट के स्वामी जैनुल आबेदीन सहित मार्केट के लोगो ने हाजी मोहम्मद फैसल का फूल मालाओं से स्वागत किया। शॉप स्वामी जैनुल आबेदीन ने बताया कि जीरो बैलेंस से बैंक के खाते खोलने की सुविधा सहित एटीएम भी उपलब्ध कराए जायेंगे।वही सभी तरह की ऑन लाइन सर्विस भी उपलब्ध होगी। इस मौके पर अलंकार स्टूडियो के स्वामी परवेज खान,शराफत अहमद, कदीर अहमद,मोहम्मद जब्बार जोहरी,मोहम्मद जैद,मुमताज जोहरी, निसात जोहरी,नाजिम फारूकी,आदिल फारूकी,वसीम अहमद,मोहम्मद आरिफ,हाफिज सलमान,नदीम अंसारी मोहम्मद सारिक मोहम्मद फिरोज,मोहम्मद जुनैद,राजू भाई,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।