स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट
स्योहारा में आबादी के बीच घुस आया बारहसिंगा कुत्तों ने घेरा। शुक्रवार की सुबह एक बारहसिंगा जंगल से भटकते हुए यहां मोहल्ला मिल्कियांन में बस्ती में घुस आया जहां कुत्तों के झुंड ने उसको घेर लिया तभी वहां से गुजर रहे असलम नामक युवक ने हिम्मत करते हुए कुत्तों के चंगुल से छुडाकर बारहसिंगा को बचाते हुए उसको अपने घर पर सुरक्षित करते हुए उसको दवा और खाना देकर वन विभाग को इसकी सूचना दी । बारहसिंगा को देखने के लिए मोहल्ले के लोगो में भी कोतुहुल बना रहा। बाद में वन विभाग की टीम ने बारहसिंगा को ले जाकर जंगल में छोड़ दिया।