Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
संजय शर्मा की रिपोर्ट
स्योहारा नगर व क्षेत्र की जनता से करोड़ो रु,महीने वसूलने वाले विधुत विभाग की नाकामियों का खामियाजा यहां की आवाम को हर रोज़ भुगतना पड़ता है। जिसके तहत हर रोज़ जहां कई कई घण्टे बिजली गायब रहती है तो वहीं हल्की बूंदा बांदी या हवा के आते ही बिजली गुल हो जाती है। बरहाल ताज़ा मामला है स्थानीय बिजली घर मे हुए एक बड़े फाल्ट का जिसके चलते जहां बुधवार को लगभग पूरा दिन बिजली गुल रही तो वहीं शाम बस कुछ वक्त बिजली आते ही ये बड़ा फाल्ट बिजलीघर में हो गया जिसके चलते न सिर्फ पूरी रात शहर को अंधरे में गर्मी व मच्छरों के बीच गुज़ारनी पड़ी तो वहीं आज दोपहर के बाद तक भी बिजली ठीक नही हो पाई थी। जिसके चलते लोग हवा पानी को तरस गए और जमकर बिजली विभाग को कोसनी लगे क्योंकि इस लापरवाह विभाग की तरफ से रात ही कोशिश की जाती तो शायद बिना वजह आयी इस समस्या को दूर किया जा सकता था। लेकिन यहां के एसडीओ से लेकर जेई व लाइन मेन शाम ढलते ही दूसरे शहरों में स्थित अपने घरों को चले जाते हैं। उसके बाद पूरी रात को फाल्ट हो तार टूट जाये या कोई हादसा हो जाये उसको सुबह के हवाले छोड़ दिया जाता है।
कुल मिलाकर यहां की शान्ति प्रिय जनता और नकारा नेताओ की वजह से हर रोज़ तमाम तरह की परेशानियों यहां के उपभोक्ताओं को दो चार होना पड़ता है।