नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️
नजीबाबाद अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन परिवार द्वारा भामाशाह जयंती एवं देवशयनी आषाढी़ एकादशी के अवसर पर पौधारोपण किया गया। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा 51 पौधे रौपे गए। जिसमें तुलसी के, केले के , गेंदे के तथा विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए। पौधारोपण के बाद सभी सदस्यों ने उनकी देखभाल करने की शपथ ली और कहा कि वे भविष्य में भी समय-समय पर पौधारोपण करते रहेंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार का भी आभार व्यक्त किया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भामाशाह जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। यह वैश्य समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल एडवोकेट, युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल, जिला संयोजक अक्षय कुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री रोहित अग्रवाल आदि रहे।