अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगें

0

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट✍️

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा प्रधानमंत्री आवास योजना के भ्रष्टाचार को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी के माध्यम से मांग पत्र प्रेषित कर योजना को पलीता लगाने वाले भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए गरीब परिवारों के आवास बनवाने डूडा विभाग बिजनौर के अधिकारियों और उसके दलालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी। आज मोहल्ला कोटला नगर पालिका परिषद किरतपुर में गरीब परिवारों से अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस शमशाद हुसैन मिले और उन्होंने बताया कि डूडा विभाग के द्वारा 3 साल पहले उनके मकानों को तुड़वा दिया गया था कुछ समय के बाद पहली किस्त देने की देने के बाद डेढ़ वर्ष से दूसरी किस्त नहीं आई है गरीब परिवार बरसात में पन्नी डालकर इधर उधर रह रहे हैं, या किराए का मकान लेकर रह रहे हैं। उनके सामने भारी संकट है डूडा विभाग के अधिकारी दलालों के माध्यम से काम करते हैं। और हर मोहल्ले में उन्होंने दलाल पाल रखे हैं जो पैसे दे देता है उसका आवास बनता है गरीब का नहीं बनता एक परिवार के तीन- तीन मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने हैं। किरतपुर नगरपालिका के अंदर जिनके शानदार मकान है। उन्होंने भी योजना का लाभ उठाया है जिसकी जांच की मांग सभा करेगी। खानापूर्ति करने और अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए डूडा विभाग नगर पालिका से जांच करवाता है जबकि मकान उसी का बनता है जिसकी सेटिंग अधिक अधिकारियों से हो जाती है इसका भंडाफोड़ सभा जिला मुख्यालय पर करेगी और जल्द से जल्द जिनके आवास अधूरे हैं उनकी किस्त तुरंत भिजवाने की मांग की जाएगी। शमशाद हुसैन प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा श्रीमती हनीफा फरहान साहिबा मोहम्मद मोबीन करियर मींस अब्दुल कादिर अंसारी आदि मौजूद थे

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply