अफजलगढ़ के प्रेमपुरी में पेड़ पर गुलदार के दिखने से ग्रामीणों में दहशत।

0

मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट✍️

फजलगढ़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रसूलपुर आबाद के प्रेमपुरी में दिनदहाड़े गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
गौरतलब है कि प्रेमपुरी रामगंगा नदी खादर में बसा गांव है। जहाँ पर गुलदार के निवास की आदर्श स्थिति पाई जाती है।
यहां उसे बिना किसी खास प्रतिद्वंदिता के आसान और सुलभ शिकार, छिपने के लिए दूर दूर तक गन्ने के खेत मिलते हैं।
ग्रामीण ओमप्रकाश का कहना है कि उसने काफी दफा यहां गुलदार का जोड़ा देखा है। जिससे हर वक्त डर बना रहता है।
वहीं एक अन्य महिला का कहना है कि वह अपने छोटे बेटे के साथ रहती है और बकरियां पालकर गुजारा करती है।गुलदार ने बीते दिन उनके पड़ोसी के कुत्ते पर हमला कर दिया था। जिससे वे बेहद डरी हुई हैं। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़वाने की मांग की है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply