आधारशिला स्कूल में क्रिसमस डे, अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिन और चरण सिंह जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

0

बहादुर शाह जफर की रिपोर्ट

आधारशिला द स्कूल में भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन एवं क्रिसमस डे का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक किया गया। इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा नवम अ की छात्रा सारा फैसल ने भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर उनकी सबसे अच्छी कविताओं में से एक—– बाधाएं आती हैं आए, घिरे प्रलय की घोर घटाएं…… का भी वाचन किया। विद्यालय के भूगोल प्रवक्ता कुलदीप कुमार शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए हमें उनके बताए हुए आदर्शों पर चलने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य बिजेन्द्र सिंह नेगी ने भी अपने विचार विस्तार पूर्वक रखे। इसी क्रम में क्रिसमस डे का सेलिब्रेशन भी किया गया जिसमें नवम की छात्रा परिणीति तोमर ने अंग्रेजी भाषण दिया तथा कक्षा तृतीय स की छात्रा अनन्या त्यागी ने कविता पढ़ी। कक्षा तृतीय अ के छात्र हीरव राजपूत और पंचम स के छात्र कार्तिक पंत ने सांता क्लाज की ड्रेस पहन कर सभी को टॉफियां बांटीं। विशेष प्रार्थना सभा सत्र में विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं एकता कर्णवाल प्रधानाचार्या अनीता शर्मा , उप- प्रधानाचार्य बिजेन्द्र सिंह नेगी, स्कूल कोऑर्डिनेटर बबीता त्यागी, कोमल चौहान, रजनी गौड़, गगन शर्मा आदि की उपस्थिति रही। इस प्रार्थना सभा का संचालन नवम अ की छात्रा लक्षी ने किया। वहीं भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ इसमें विद्यालय के उप- प्रधानाचार्य बिजेन्द्र सिंह नेगी ने अपने विचार रखे। विद्यालय शिक्षक कुलदीप कुमार शर्मा ने भी उनके जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply