Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट
आयुष्मान भारत योजना…यूनिट की अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
नजीबाबाद….आयुष्मान भारत योजना में छह यूनिट की अनिवार्यता को खत्म करने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चला कर पत्र को राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि को भेजा गया है।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाले स्वास्थ्य कार्ड में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 6 यूनिट की अनिवार्यता को रखने के विरोध में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मांग पत्र में बताया गया है कि एक तरफ सरकार जनसंख्या नियंत्रण पर जोर दे रही है। तो दूसरी ओर आयुष्मान कार्ड योजना में छह यूनिट की अनिवार्यता कर रही है। जोकि अनुचित है पत्र में बताया गया है कि उक्त योजना का लाभ सभी को तभी मिल सकता है जब इसमें यूनिट की बाध्यता को समाप्त किया जाए। इससे सरकार की सबका साथ सबका विकास की नीति भी सफल हो सकेगी। पत्र की प्रतिलिपि राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा मानवाधिकार आयोग को भी प्रेषित की गई है। पत्र पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री शिवकुमार महेश्वरी, जफर हुसैन, जफर हुसैन, अजय सिंघल, शकील अहमद, अनुज शर्मा, राहुल जैन, शुभम गुप्ता, सूरज शर्मा, राजपाल सिंह, गीता गुप्ता, सुशीला गुप्ता, रीता चोधरी, विशाल, संजीव गुप्ता, हिमांशु जैन, गौरव टॉक, अनमोल, राजकुमार, राहुल, नीलम, निधि, सीमा, मंजू गुप्ता, मुदित शर्मा, नवीन भटनागर आदि के हस्ताक्षर हैं।