इंदौर में गणगौर माता पूजन पर्व सुदामा नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0

इंदौर से अनुराधा शर्मा की रिपोर्ट

इंदौर:- महिलाओं द्वारा गणगौर माता का पर्व बड़े उत्साह पूर्वक चैत्र मास की तृतीया तिथि को मनाया गया। जिसमें प्रतीक रुप में शिव पार्वती की पूजा अर्चना की जाती हैं।
इसी कड़ी में इंदौर के सुदामा नगर में भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष बिना मानधन्या के द्वारा गणगौर माता पूजन पर्व का आयोजन सुभाष चंद्र बोस गार्डन सेक्टर बी में किया गया तथा बाना निकाला गया, दर्जनों महिलाओ के साथ में बुद्ध पथ समाचार पत्र की प्रदेश प्रभारी अनुराधा शर्मा, उज्ज्वला मालवीय, श्यामा गुप्ता, मोना चौरसिया, कल्पना पटवा ने विशेष रूप से भाग लिया।

मान्यता है कि गणगौर माता के पूजन से विवाहित महिलाएं सौभाग्यवती बनी रहती है तथा अविवाहित युवतियों द्वारा पूजन करने से योग्य वर की प्राप्ति होती हैं। इस अवसर पर नगर क्षेत्र से काफी संख्या में महिलाएं एकत्र हुई।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply