एसपी कॉलेज तिगरी में पौष्टिक आहार सप्ताह के अंतिम दिन कुकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

एसपी कॉलेज तिगरी में पौष्टिक आहार सप्ताह के अंतिम दिन कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
देश भर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पौष्टिक आहार सप्ताह मनाया जा रहा है । आपको बतादे पौष्टिक आहार सप्ताह 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक मनाया गया जिसमें सप्ताह के प्रत्येक दिन एसपी कालेज तिगरी चांदपुर में पौष्टिक आहार के महत्व को समझाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से तरह तरह के कार्यक्रम और प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयी।सप्ताह के अंतिम दिन 7 सितम्बर को एसपी कालेज तिगरी चांदपुर में इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज स्तर पर एक पौष्टिक आहार कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बतादे महाविद्यालय में आयोजित पौष्टिक आहार कुकिंग प्रतियोगिता महाविद्यालय की गृह विज्ञान प्रवक्ता कुमारी सुम्बुल और नाज़ परवीन नेतृत्व में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में एसपी कालेज के साथ- साथ आस -पास के काफी इंटर कॉलेज के छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिनमें दयानंद जनता इंटर कॉलेज हीमपुर दीपा, मदरसा अहमद जूनियर हाई स्कूल फरीदपुर भोगन, सर्वोदय कन्या इंटर कॉलेज सेंदवार, वेदिक कन्या इंटर कॉलेज चांदपुर, श्री विदुर गुरु गृह इंटर कॉलेज विदुर कुटी आदि विद्यालयों के विद्यार्थी सम्मिलित रहें। प्रतियोगिता का संचालन नाज़ परवीन के द्वारा किया गया। महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में कुमारी भूमिका डायटिशयन ‘द’ हीलर्स हास्पिटल बिजनौर,बबीता सिंघल विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान श्री विदुर गुरु गृह इंटर कॉलेज ,पीयूष राजपूत प्रबंधक सर्वोदय कन्या इंटर कॉलेज जज की भूमिका में रहें साथ ही डाक्टर संजय त्यागी प्रधानाचार्य श्री हरि सिंह त्यागी इंटर कॉलेज सिसौना , प्रधानाचार्य राजीव यादव सर्वोदय विद्यापीठ कन्या इंटर कॉलेज सेंदवार तबस्सुम गृह विज्ञान प्रवक्ता सर्वोदय कालेज, दिव्या राजपूत सर्वोदय कालेज, जैनब परवीन मदरसा अहमद जूनियर हाई स्कूल फरीदपुर भोगन,अनिता देवी दयानंद जनता इंटर कॉलेज हीमपुर दीपा, प्रिंसी राजपूत ‘द’ हीलर्स हास्पिटल बिजनौर आदि विशेष अतिथियों के रूप में उपस्थित रहें। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एसपी कालेज की छात्राओं तूबा परवीन, तनु जिंदल और आलिया परवीन, द्वितीय स्थान सर्वोदय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएँ कुमारी साक्षी, कुमारी सोनल, और कुमारी मोनिका तथा तृतीय स्थान वेदिक कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएँ कुमारी श्रया , कुमारी नीतू और कुमारी प्रिया ने प्राप्त किया। महाविद्यालय में प्रबंधक राहुल बंसल ने बाहर से आये अतिथियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया और साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र/ छात्राओं को महाविद्यालय संचालित विभिन्न कोर्सेज और उनकी उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि आज के समय में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला कोर्स बी एससी कृषि विज्ञान है। । परिपाटी न्यूज़ से बातचीत के दौरान महाविद्यालय के डायरेक्टर अर्पित बंसल ने बाहर से आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया साथ ही कार्यक्रम की संयोजक नाज़ परवीन का उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय की प्रबंध समिति से संदीप बंसल,राहुल बंसल, अर्पित बंसल, दिव्या बंसल, आकांक्षा बंसल,संजू बंसल उपस्थित रहें।कुकिंग प्रतियोगिता में कार्यक्रम अध्यक्ष नाज़ परवीन और सुम्बुल के साथ साथ विपिन कुमार, कपिल शर्मा, अभिषेक अग्रवाल, सुहाना फिरोज, प्रियंका तोमर, संगीता सैनी,इंतिबा अनीस, गरिमा शर्मा, मरयम शकील, कुमारी अमानी, आसिफ मंसूरी, देव मौर्य, कपिल पटेल, संदीप कुमार, सोनू कुमार, नमन कौशिक, लालू प्रसाद आदि का विशेष सहयोग रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply