किरतपुर थाना परिसर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया

0

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट✍️

शनिवार की शाम किरतपुर थाना प्रांगण में आगामी त्यौहार होली व शबरात के शुभ अवसर पर सुरक्षा क़ी दृष्टि से प्रशासन द्वारा अमन कमेटी की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्र अधिकारी गजेंद्र पाल सिंह व एस डी एम नजीबाबाद मनोज कुमार झां रहे।कार्यक्रम क़ी अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी सर्वेद्र कुमार शर्मा व संचालन कर रहे गौरव पाराशर ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी अतिथि गणों पत्रकारों व गणमान्य व्यक्तियों का मीटिंग में आने पर उनका अभार व्यक्त किया। होली कमेटी से कपिल रस्तोगी ने अपनी बात रखते हुए कहा क़ी 14 मार्च को एकादशी का त्यौहार मनाया जायगा। जिसमे सूखा हुए गीला रंग का जलूस निकाला जायगा। व दूल्हेडी का त्यौहार 18 मार्च को मनाया जायगा। जिसमे भी पहले सूखा जलूस व फिर गीला जलूस निकाला जायगा। होली कमेटी क़ी आप सभी का सहयोग चाहिए व त्यौहार को सभी आपस मे मिलकर शांति पूर्वक मनायगे। कार्यक्रम मे थाना प्रभारी ने अपनी बात रखते हुए कहा क़ी होली के त्यौहार पर ज़ब जलूस निकाला जाय तो सभी को ये ध्यान मे रखते हुए जलूस को निकालना हैं क़ी किसी भी ड्यूटी कर रहे पुलिस वाले पर रंग ना डाले त्यौहार को शांति पूर्वक मानना हैं। हमे आप सबका सहयोग चाहिए। हमे पूर्ण विश्वास हैं क़ी आप सभी हमें पूरा सहयोग करेंगे। शरारती तत्वों से दूर रहे। तथा कोई शरारती तत्व शरारत करता देखा जाय तो पुलिस को तुरंत सूचित करे । मीटिंग मे सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी अपनी बात रखी जिसमे वरिष्ठ उद्यमी व समाज सेवी सुन्दर गोयल ने अपनी बात रखते हुए कहा क़ी किरतपुर पहले से गंगा जमनी तहजीब के नाम से जाना जाता हैं। आज तक यहाँ कभी किसी तरह का माहौल बिगड़ने क़ी कोई कोशिश नहीं क़ी गई। हमे इस परंपरा को आगे लेके जाना हैं। जो आने वाले समय मे हमारे बच्चे भी इसी तरह से त्योहारों को मनाये ओर एक दूसरे के साथ खड़े रहे हर माहौल मे कार्यक्रम मे वरिष्ठ व्यापारी नरेश कालरा ने अपनी बातो मे कहा क़ी ज़ब जलूस थाना प्रांगण मे ही समाप्त होता हैं तो जाहिर हैं पुलिस वालों पर तो थोड़ा बहुत रंग आता ही हैं फिर भी हम कोशिश करेंगे क़ी ऐसा ना हो ओर त्यौहार सभी मिलकर अच्छे से मनाये। क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा क़ी मुझे किरतपुर मे आते हुए बहुत समय हो गया हैं। मैंने आज तक किरतपुर वासियो से जो उम्मीद रखी हैं। मुझे हमेशा उससे ज्यादा ही सहयोग मिला हैं। ओर मै उमीद करुँगा क़ी मेरा ये विश्वास आगे भी बना रहेगा। ओर त्यौहार को शांति पूर्वक समाप्त किया जायगा। इसके पश्चात् एस डी एम मनोज कुमार झां ने अपनी बात रखते हुए कहा क़ी कहने को तो किरतपुर एक समवेदन शील क़स्बा माना जाता हैं परन्तु यहाँ क़ी जनता सभी त्योहारों को आपस मे मिलकर मनाते हैं जो भाईचारे का प्रतीक हैं उन्होंने यह भी बताया क़ी आप सभी यहाँ के मूल निवासी हैं आप सभी को आज भी यही रहना हैं ओर कल भी यही रहना हैं हम कल यहाँ रहे या ना रहे कब यहाँ से चले जाये कुछ नहीं पता इसलिए आप सभी से निवेदन हैं क़ी आप सभी मिलकर शांति पूर्वक त्यौहार को मनाये । उन्होंने अनुरोध करते हुए यह भी कहा क़ी ड्यूटी करते समय किसी भी पुलिस वाले पर रंग ना डाले। आप भाईचारा महसूस करते हैं उनके साथ तो उन्हें अलग से घर बुलाये या उनके पास जाये क्योंकि पुलिस क़ी ड्यूटी व उसकी वर्दी राज्य शासन का जिन्दा प्रतीक हैं इसको आप गंभीरता से ले। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित रहे भाजपा नगर अध्यक्ष योगेंद्र राजपुत, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज बालियान, नगर पालिका बाबू हसन मुस्तफा, भाजपा नेता संजीव वर्मा,मजहर नमी,हसन अली चौधरी आदि मौजूद रहे

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply