गोहावर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने सड़क पर भरे पानी से जनता परेशान

0

नूरपुर देहात से, डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह की रिपोर्ट✍️

नूरपुर देहात गोहावर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने बहुत समय से पानी भरे रहने से जनता परेशान है। उक्त मार्ग से प्रतिदिन कई हजार लोगों का आना जाना रहता है। यहां पर एक डिग्री कॉलेज आधा दर्जन इंटर कॉलेज व दर्जन भर मांटेसरी स्कूल तथा तीन बैंक है यहां पर ग्राम लोदीपुर मिलक, बेर, मोर, चागीपुर, फैजपुर, आलमपुर एडवा, नंगला आदि दर्जनभर गांव के लोगों का आना जाना है। यहां स्कूलों में हजारों बच्चे शिक्षा प्राप्त करने आते हैं तथा भारतीय स्टेट बैंक में भी कई सौ उपभोक्ताओं का आना जाना है इन सभी को इस गंदे पानी भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। बरसों से टूटी यह सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। ग्रामीण अरविंद कुमार, तिलक कुमार, योगेश कुमार, धनंजय सिंह, कपिल कुमार, जुगनू चौहान ,शहजाद, अरशद अहमद, प्रेमवीर आदि का कहना है यहां अक्सर वाहन पलटते रहते हैं यह पानी एक दबंग व्यक्ति के घर का पानी है जो इस सड़क पर भरा रहता है। राहगीर एवं ग्रामीणों ने शीघ्र ही उक्त मार्ग को बनवाने की मांग की है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply