घंसूरपुर में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

ब्लॉक जलीलपुर,बिजनौर के संविलियन विद्यालय घनसूरपुर में स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ गजेन्द्र सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी, जलीलपुर, बिजनौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में बच्चो को स्मार्ट क्लास की उपयोगिता व उपादेयता के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत वयोवृद्ध शिक्षक श्री राजेंद्र सिंह ने की अपने संबोधन में उन्होंने ऐसे पुनीत कार्यों की अति आवश्यकता पर बल देते हुए इन्हे अनुकरणीय कार्य बताया* मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी, जलीलपुर,बिजनौर तथा सभी बच्चो से नित्य प्रति समय से स्कूल आएं व मेहनत – लगन श्रमशील शिक्षण से जीवन निर्माण का पुनीत कार्य निरंतर करते रहने को प्रेरित किया गया।इस अवसर पर स्मार्ट क्लास *समाज सेवी संस्थाओं द्वारा निजी संसाधनों व श्रोतों से उपलब्ध कराए गए स्मार्ट एलडीई टेलीविजन सेट अवधेश कुमार अग्रवाल व दानदाता निखिल राजपूत पुत्र दुष्यंत राजपूत सहित उनके सहयोगी और साथीगण विजय गोयल तथा दयावीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से संचालित एनजीओ संस्था “सोशल वेलफेयर व अपलिफ्टमेंट” द्वारा प्रदान किया गया।* इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक मोहम्मद अज़हर नोडल प्रभारी गिरीश कुमार, स्0अ0 रिक्की कुमार, क्षितीज मलिक, कौशल कुमार, भारती राणा, प्रियंका तोमर, नीतू , शमीम अहमद, कमलकांत, राजदीप कुमार, जल सिंह, विनय कुमार, कुलवीर सिंह, हंसपाल सिंह सहित कुछेक अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस साधारण समारोह में छात्र – छात्राओं के उत्साह का दृश्य देखते और उनके मासूम चेहरों के प्रफुल्लित मनोभाव का दृश्य देखते ही बनता था। ज्ञातव्य है कि इस प्रकार गैर सरकारी संस्थाओं तथा सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत ब्लॉक जलीलपुर के विभिन्न विद्यालयों को निरंतर सामुदायिक सहयोग और समन्वयन से एलडीई टेलीविजन सैट तथा इन्वर्टर आदि संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है जिसके द्वारा छात्रों ने शैक्षणिक संप्राप्ति सुगम और सहज हो सकेगी तथा निकट भविष्य में इन सदप्रयासों के और भी अधिक सुफल और व्यापक सकारात्मक परिणाम व प्रभाव परिलक्षित हो सकेंगे अभी हाल ही में यह ऐसा पांचवा विद्यालय है जिसमें स्मार्ट क्लास स्थापित की गई है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply