चांदपुर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रबंधन द्वारा इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड की मान्यता बता कर बच्चों के भविष्य को रखा जा रहा है अंधकार में

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

चांदपुर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए छात्रों ने विद्यालय के बाहर जमकर हंगामा काटा। शनिवार को नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर के बाहर अनुत्तीर्ण हुए इंटरमीडिएट बोर्ड के छात्रों ने हंगामा काटते हुए बताया कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा 66 छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। जिसमें से केवल 26 छात्र उत्तीर्ण हुए बाकी अनुत्तीर्ण हो गए जो छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। उनकी भी परसेंटेज बहुत कम दिखाई गई है। जिससे छात्रों में रोष व्याप्त है। अनुत्तीर्ण हुए छात्रों ने विद्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए बताया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा उनके प्रैक्टिकल तिगरी स्थित एसपी कॉलेज में कराए गए जबकि उन्हें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ही कराने की बात कहकर इंटर की सीबीएसई मान्यता बताई गई थी। विद्यालय के बाहर बोर्ड पर भी सीबीएसई की मान्यता अंकित दिखाई गई है। हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि विद्यालय को हाई स्कूल तक सीबीएसई की मान्यता है ना कि इंटरमीडिएट कक्षा की। विद्यालय प्रशासन छात्रों के साथ घोर अन्याय कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। वही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव का कहना है कि उन्हें अभी कुछ ही दिन चार्ज संभाले हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड में एक रिट डाली जा रही है जिसमें अनुत्तीर्ण छात्रों को दोबारा परीक्षा कराई जाने की अनुमति मांगी जा रही है। जिससे कि अनुत्तीर्ण हुए छात्रों को पास होने का पूनः मौका मिल सके। अनुत्तीर्ण हुए छात्रों को विद्यालय प्रबंधन पर विश्वास नहीं है छात्रों का कहना है कि जब विद्यालय के पास इंटर की सीबीएसई की मान्यता नहीं थी तो उन्हें क्यों घोर अंधेरे में रखा गया। हंगामा काट रहे छात्रों ने विद्यालय प्रशासन की जांच कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply