चिकित्सकों की टीम ने धामपुर में नियमित टीकाकरण कराने का महिलाओं से किया आवाहन

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

**धामपुर, बच्चों को टीका न लगवाने बाले अवरोधी परिवारों का टीकाकरण कराने में बीआरटी टीम कर रही है भरसक प्रयास। बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के उद्देश्य हर ब्लॉक में एक ब्लॉक रिस्पांस टीम/ बीआरटी का गठन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0बी0के0स्नेही की अध्यक्षता में किया गया है, जिसमें खण्ड विकास अधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी,सीडीपीओ,खाद्य पूर्ति अधिकारी, एडीओ पंचायत,हेल्थ सुपरविजेर, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, लेखपाल,एलएचवी,बीपीएम, बीसीपीएम,लोकल पुजारी, मौलवी ओर गांव के प्रधान, आदि इसमें शामिल किए गए है।धामपुर ब्लॉक में अवरोधी परिवारों में टीका का ना कराने के कारण टीका का कवरेज थोड़ा कम रहता आ रहा है। इसको बढ़ाने के उद्देश्य ब्लॉक धामपुर में यूनिसेफ एवं डब्ल्यूएचओ संस्थाओं द्वारा भी व्यापक सहयोग दिया जा रहा है ।इन सभी के प्रयास से टीकाकरण कवरेज बढ़ रहा है और ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण सफल कराने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर, डॉक्टर बी0 के0 स्नेही ने बताया कि हमारे ब्लॉक धामपुर में माह अप्रैल 23 में 177 ऐसे अवरोधी परिवार है जिनमे से 44 परिवारों को टीका लग चुके है, ओर अभी भी 121 परिवार बाकी है।धामपुर ब्लॉक में 31 उप केंद्र हैं। 5 उपकेंद्र जिनमे सिपाही वाला टांडा,मकरेंपुर मलिक, फतेहपुर लाल, मौडा ओर घोसिबला नए प्रस्तावित है,जो ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं।इनमें से 2 पर एएनएम तैनात है।बाकी 3 खाली चल रहे है। जबकि धामपुर और शेरकोट क्षेत्र के अलग से अर्बनयूनिट हैं यहां पर चिकित्सक, स्टाफ नर्स,एल टी, एएनएम ओर आशाएं अलग से कार्य करते हैं । दोनों अर्बन यूनिट में 11 एएनएम तैनात है, जिनमे 2 मातृत्व अवकाश पर रही है।अभी हमारे पास 10 उपकेंद्र खाली चल रहे हैं जिनमे नयागांव,नूरपूर छीपरि ,रायपुर मलूक, मिलिक जहांगीराबाद, पिपरजोत,ओर सरकड़ा है।एक केंद्र टीवड़ी इस माह खाली हो गया ।यंहा की एएनएम का चयन एलएचवी में हो गया और बो 6 माह की ट्रेनिंग पर बरेली गई है।जिस कारण हमारा टीकाकरण प्रतिशत कम रहता है। अभी हमारे ब्लॉक धामपुर का फुल टीकाकरण 96 प्रतिशत है , इसको शत प्रतिशत करने के लिए मेरे स्तर से भरसक प्रयास किये ज रहे है।मैंने माह दिसम्बर में चार्ज लिया था ।इस माह दिसम्बर में 96% जनवरी 23 में 99% माह फरवरी में 95% ओर माह मार्च में 99 प्रतिशत फुल टीकाकरण है। फिर भी मेरे स्तर से रिक्त उप केंद्रों में टीम वर्क से की तरह की सेवाएं सुचारू रूप से की जा रही है। एएनएम नियमित टीका करण के माइक्रो प्लान के अनुसार टीकाकरण कर रही हैं ।ब्लॉक रिस्पांस टीम प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर के अवरोधी परिवारों से मिलकर उन्हें टीका के महत्व को बता कर टीका लगाने में मदद कर रही हैं। इसमें प्रशासनिक सहयोग हमारे उप जिलाधिकारी महोदय श्री मनोज कुमार सिंह जी का भी पूरा 2 मिल रहा है ।डॉ 0स्नेही ने बताया कि पल्ला वाला गांव में करीब 34 लोगों को विरोधी परिवार में शामिल थे इनको टीका लगाने के लिए मेरे द्वारा भी वहां की विजिट की गई और यूनिसेफ की बीएमसी ज्योति रानी द्वारा भी वहां पहुंचकर लोकल स्तर पर कोटेदार राशन डीलर से बात करके संबंधित विरोधी परिवार से बात कर सभी लोगों में से 29 लोगों को टीका लगवाया और सभी को टीका के महत्व के बारे में बताया गया । यसी तरह शेरकोट में भी मेरे द्वारा विजिट कर 6 परिवारों का टीकाकरण करवाया गया जो कि अवरोधी परिवार थे।लोग अब समझ रहे हैं और टीका लगवा रहे हैं। सभी को बताया गया है कि यह बीमारियां टीका से ही खत्म होती है। इनकी और कोई अलग से दवाई नहीं है। इन बीमारियों में टीबी, गलघोटू ,डिप्थीरिया, टेटनेस,परट्यूसिस, खसरा ,रूबेला,डायरिया, निमोनिया ,पोलियो, हेपेटाइटिस,दिमागी बुखार आदि इसमें शामिल है। डॉ0स्नेही ने बताया कि सभी लोग अपने अपने परिवारों मे बच्चों का नियमित टीकाकरण समय पर अवश्य करवाएं और बच्चों के खुशहाल भविष्य के लिए उन्हें जानलेवा बीमारियों से बचाएं।इस कार्य मे बीपीएम मनीष चौहान, बीसीपीएम प्रीती सागर,समस्त एलएचवी, डॉ सुशील कुमार, डॉ अंकित कुमार, एआरओ जयपाल सिंह, एनएमए शीशराम,बीएमसी ज्योतिरानी, डब्ल्यु एचओ मॉनिटर संजीव कुमार ओर अन्य सभी का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।*

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply