जनपद बिजनौर अंतर्गत चांदपुर तहसील समीप ग्राम बोहरा निवासी सिविल जज बनी आराधना का जेपी पब्लिक स्कूल में भव्य स्वागत किया गया

0

जनपद बिजनौर की तहसील चांदपुर अंतर्गत ग्राम बोहरा निवासी सिविल जज बनी आराधना का जेपी पब्लिक स्कूल में अभिनंदन किया गया मालूम हो कि ग्राम बोहरा निवासी स्वर्गीय डॉक्टर राकेश कुमार की पुत्री आराधना के सिविल जज बनने पर धनोरा रोड स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में विद्यालय चेयरमैन विकास गुप्ता उर्फ रॉकी व समस्त स्टाफ ने सिविल जज आराधना को बुके भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया सिविल जज बनी आराधना ने भी विद्यालय के शिक्षक व प्रबंध समिति का हार्दिक आभार व्यक्त किया आराधना ने बताया कि उन्होंने सन 2010 में जेपी पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल उत्तीर्ण किया था इंटरमीडिएट फादर्सन स्कूल तथा बीएससी दरवाड़ा महाविद्यालय से उत्तीर्ण करने के बाद 19 नवंबर 2019 को सिविल जज का रिजल्ट आउट हुआ था जिसमें उनकी 59 वी रैंक थी आराधना के साथ बोहरा प्रधान लव कुमार भी मौजूद रहे

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply