चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
जनपद बिजनौर के ब्लॉक जलीलपुर अंतर्गत ग्राम धींवरपुरा में “विदुरभूमि एग्रो” नामक ‘काजू फैक्ट्री’ की स्थापना की गई। फैक्ट्री का भव्य उदघाटन हुआ जिसमें चांदपुर क्षेत्र के गण मान्य लोग भी शामिल रहे।
उदघाटन में फैक्ट्री के स्वामी चाँदपुर निवासी नवीन अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, अनंत अग्रवाल व शांतनु अग्रवाल ने बताया कि विदुर भूमि एग्रो फैक्ट्री काजू बनाने और काजू की पैकिंग करने की फैक्ट्री स्थापित की गई है। फैक्ट्री में कई प्रकार और विविधता के काजू बनाये जायेंगे जो जल्द ही सभी को बाज़ार में देखने को मिलेंगे। इस फैक्ट्री के चालु होने से आसपास के क्षेत्र के कई लोगो को रोज़गार मिलेगा व आस पास के क्षेत्र का विकास भी होगा। इस फैक्टरी के खुलने से प्रधानमन्त्री द्वारा देखे गए आत्मनिर्भर भारत के सपने को भी बढ़ावा मिलेगा। फैक्ट्री में उत्पादन का कार्य शुरू हो चुका है व जल्द ही मार्केट में व ऑनलाइन भी फैक्ट्री का प्रोडक्ट देखा जा सकेगा।
फैक्ट्री मालिक ने कहा कि यूपी में उद्योग लगाना सुरक्षित और काफी आसान है। केंद्र और प्रदेश सरकार उद्योग लगाने के लिए मदद भी कर रही है।