चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
आर्य परिवार की ओर से अमावस्या पर श्रद्धालुओं को निशुल्क गंगा स्नान कराया गया। चांदपुर तहसील अंतर्गत ग्राम स्याऊ निवासी समाज सेवी पूर्व प्रधान ठाकुर राय बहादुर आर्य के पुत्र हर्षित आर्य ने अपने पिता राय बहादुर आर्य के कदम चिन्ह पर चलते हुए समाज सेवा का बीड़ा उठा रखा है। युवा समाजसेवी हर्षित आर्य ने इस बार भी सोमवार को अमावस्या पर्व पर ग्राम स्याऊ तथा नगर क्षेत्र वासियों को निशुल्क अपने द्वारा बस से गंगा बैराज ले जाकर श्रद्धालुओं को गंगा स्नान कराया। नगर क्षेत्र वासियों ने आर्य परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा कर उनके सुखी जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना की है। समाजसेवी हर्षित बहादुर आर्य तथा राय बहादुर आर्य एवं पूर्व प्रधान आर्य विनोद कुमारी हर अमावस्या पर ग्राम स्याऊ तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों को गंगा स्नान कराने का बीड़ा उठाए हुए हैं। समाजसेवी ठाकुर राय बहादुर आर्य तथा उनकी पत्नी आर्य विनोद कुमारी एवं उनके पुत्र हर्षित आर्य समय-समय पर ग्राम व आसपास क्षेत्र के लोगो की समाज सेवा में प्रयासरत रहते हैं। गंगा स्नान कराने के बाद ठा राय बहादुर आर्य तथा हर्षित आर्य ने सभी श्रद्धालुओं को जलपान आदि कराकर विदा किया।