तारकोल से झुलसे हुए लोगों के घर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा की टीमों द्वारा ली गई उनके स्वास्थ्य की जानकारी- डॉक्टर स्नेही

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

स्योहारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर डॉ0विजय गोयल के आदेशों के क्रम में आज प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/ अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा डॉ0 बी0के0 स्नेही ने डॉक्टर संजय कुमार विश्वकर्मा और डॉक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में दो टीमें गठित करके उनके घर भेजकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर मुहैया करवाई दवाएं। जैसा कि सब को विदित है कि 3 नवंबर 2023 को तारकोल से भरे टैंकर और रोडवेज बस की टक्कर में घायल सात लोगों को उसी दिन सुबह 7 बजकर 15 बजे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा जनपद बिजनोर लाया गया था। जहां पर उनका ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों की टीम द्वारा समुचित इलाज कर जिला अस्पताल बिजनोर के लिए रेफर कर दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 108 एंबुलेंस से उनको बिजनोर जिला अस्पताल पर संदर्भित किया गया था। इन्हीं में से कल एक व्यक्ति विनोद कुमार पुत्र मुकुंदी उम्र 45 साल की इलाज के दौरान मृत्यु की खबर आई थी ।इसी खबर को संज्ञान में लेते हुए अधीक्षक डॉक्टर स्नेही ने टीम गठित करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए आज उनके घर भेजा जहां पर सभी लोग इलाज के बाद घर पर दवाई ले रहे हैं ओर सभी को इलाज में हर तरह की सुविधा मुहैया करवाने को कहा गया।इनमें सतीश कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी बसंतगढ़ स्योहारा का अभी भी एम्स दिल्ली में भर्ती होकर इलाज किया जा रहा है। उक्त जानकारी उनके परिजनों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। बाकी लोग स्वस्थ होते जा रहे हैं। इस दौरान वीर सिंह, राजेश कुमार स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, योगेश उप्रेती ओर हरीश कुमार रोहियाल फार्मासिस्ट, सुमित कुमार ,चितरा चौहान आदि द्वारा टीम के साथ उनके घर जाकर सर्वे में सहयोग किया गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply