तीज प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु अग्रवाल महिला सभा द्वारा पंचवटी गार्डन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

अग्रवाल महिला सभा चांदपुर द्वारा पंचवटी गार्डन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष मधुर गुप्ता ने दीप प्रज्जलित किया। कार्यकारिणी की सभी सदस्यों की सहमति से निर्णय लिया गया कि 7 अगस्त बुधवार को हिन्दू इंटर कॉलेज में विशाल तीज मेले का आयोजन किया जाएगा। सावन प्रारम्भ होने के साथ ही महिलाओं को तीज मेले की बड़े उत्साह के साथ प्रतीक्षा रहती है। तीज़ क्वीन, तीज़ महारानी, रखी की थाली प्रतियोगिता तथा बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। लकी ड्रॉ, सरप्राइस व गेम्स , राखी, हैंडीक्राफ्ट, होम मेड चॉकलेट, होममेड मसालों एवम् स्वादिष्ट व्यंजनों की अनेक आकर्षक दुकानें लगाईं जाएंगी। विभिन्न मनभावन झूले और सेल्फी प्वाइंट बच्चों व महिलाओं का मुख्य आकर्षण रहेगें।
मीटिंग में कार्यकारिणी की सभी सदस्यों ने सहयोग किया व मेले को सफ़ल बनाने के लिए विभिन्न दायित्व लिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी नीरू गुप्ता ने तथा संचालन कल्पना गोयल ने किया। इस अवसर पर विजय अग्रवाल, सुधा मित्तल, शशि मित्तल, डॉ मंजू मित्तल, रति अग्रवाल, मीनू गर्ग, कनक गर्ग, रश्मि अग्रवाल, मंजू गोयल, साधना सिंघल, प्रीति अग्रवाल, मधु बंसल, नेहा, रूपाली, मनिका, मीनाक्षी, वैशाली आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply