चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
द हेज़लमून स्कूल चाँदपुर के बालक बालिकाओं का अण्डर-14 बालक व बालिका वर्ग में रामपुर मंडल बास्केट बॉल चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया है। गुरुवार को आर आर पब्लिक स्कूल नूरपुर में यू.पी. बोर्ड तहसील स्तरीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चाँदपुर तहसील क्षेत्र के अनेक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें द हेज़लमून स्कूल चाँदपुर के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया। अण्डर 14 बालक वर्ग में द हेज़लमून स्कूल, चाँदपुर के मयंक कुमार, अभिनव रावल, लव कुमार , मंजीत सिंह, , जतिन कुमार, मौ० अफनान एवं हर्ष राठी का तथा अण्डर 14 बालिका वर्ग में द हेज़लमून स्कूल चाँदपुर बालिका वर्ग में गुंजन जिंदल, अनुष्का तोमर, सुहानी, वर्णिका लाम्भा, कनक रावल एवं भव्य अग्रवाल का चयन जनपदीय बॉस्केट बाल प्रतियोगिता के लिए हो गया। इन बच्चों ने 16 सितंबर शनिवार को नेहरू स्टेडियम, बिजनौर में प्रतिभाग किया। वहाँ विजयी होने पर इनका चयन रामपुर मंडल चैंपियनशिप के लिए हो गया है। बच्चों की सफलता में बच्चों की लगन एवं परिश्रम के साथ-साथ विद्यालय की बास्केटबॉल कोच रानी वर्मा के निर्देशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बच्चों के जाने की व्यवस्था सीनियर को-ऑर्डिनेटर प्रेरणा चौधरी एवं वाइस प्रिंसिपल अभिनव चौधरी के मार्गदर्शन में की गयी। विद्यालय प्राचार्या गरिमा सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास,लगन एवं परिश्रम से किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये बच्चे निश्चित ही हर जगह सफलता प्राप्त करेंगे। विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने भी बच्चों को संबोधित किया। उन्हें उनकी सफलता के लिए बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मन में हौसला बनाए रखिए।
हौसलों से मंजिले आसान होती हैं, साथ ही उन्होंने उनकी सफलता के लिए ईश्वर से कामना की।