द हेज़लमून स्कूल,चांदपुर बना स्वच्छता अभियान का हिस्सा छात्र-छात्राओं ने की अमर जवान शहीद स्थल की सफाई

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

द हेज़लमून स्कूल चांदपुर के छात्र-छात्राओं ने गाँधी जयंती के अवसर पर मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति एवं मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में हिस्सा लिया। रवीवार के दिन बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। वे अपने शिक्षक शिक्षिकाओं सहित पैदल मार्च करते हुए चाँदपुर स्थित रोनिया में अमर जवान ज्योति स्थल पर पहुँचे। वहाँ उन्होंने ‘एक तारीख एक घंटा’ स्लोगन को ध्यान में रखते हुए एक घंटा श्रमदान किया। कुछ बच्चों ने वहाँ झाड़ू लगाई, कुछ बच्चों ने वहाँ बनी हुई प्रतिमा की सफाई की तो कुछ बच्चों ने स्थल की धुलाई कर साफ़ सुथरा बना दिया, शिक्षकों और कार्डिनेटर का भी श्रमदान में योगदान रहा। तदोपरांत उन्होंने प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीद स्मारक भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। बच्चों के आने जाने की व्यवस्था सीनियर को-ऑर्डिनेटर प्रेरणा चौधरी एवं वाइस प्रिंसिपल अभिनव चौधरी के मार्गदर्शन में की गई। विद्यालय प्राचार्या गरिमा सिंह ने बच्चों के इस श्रमदान को मुक्त कंठ से सराहा तथा उनके सदैव ऊर्जावान रहने की कामना की। विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने भी बच्चों के श्रमदान की प्रशंसा की तथा कहा कि स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य के लिए परम आवश्यक है, हमें सदैव अपने परिवेश को स्वच्छ रखना चाहिए।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply