नगीना से मनमीत सिंह की रिपोर्ट✍️
जनपद बिजनौर के थाना नगीना देहात के गांव सत्तारवाला में एक 62 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या कर दी गयी थी। सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें रवाना कर दी थी। जिसमें आज पुलिस ने कामयाबी हासिल कर ली है। और हत्यारे को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना नगीना देहात के गांव सत्तारवाला में एक 62 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या कर दी गयी थी इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें रवाना कर दी थी। जिसमें आज पुलिस ने कामयाबी हासिल कर ली है। जिसमे एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया की वाजिद गांव सत्तारवाला थाना नगीना देहात का रहने वाला है।जो नशे का आदी है वाजिद की पत्नी लगभग 5 माह पूर्व वाजिद को छोड़ कर चली गई थी। जिसके बाद वाजिद लगातार नशे की ओर बढ़ता गया वही कल रात वाजिद अपनी छत पर सोया हुआ था सोते समय वाजिद के मन में हैवानियत आई और अपनी पड़ोसी चाची के घर में छलांग लगा दी और उसको बुरी नीयत से दबोच लिया वाजिद की चाची हाजरा ने जब इसका विरोध किया तो वाजिद ने धारदार हथियार से अपनी चाची हाजरा का गला काट दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया सुबह होते ही मोहल्ले में वारदात से सनसनी फैल गई सूचना पर बिजनौर सरकारी अमला मौके पर पहुंचा और आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया हत्या की वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया था।जिसमें आज बिजनौर स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन भी आरोपी को त्रिलोकवाला तिराहे से गिरफ्तार और वाजिद के पास से जंगल में छुपाया गया छूरा भी बरामद कर लिया गया है।