नजीबाबाद के विजन कॉलेज में स्थापना दिवस समारोह आयोजन किया गया

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट

नजीबाबाद के विजन कॉलेज में कॉलेज के स्थापना दिवस के अवसर पर कॉलेज परिसर में कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए द्वितीय वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के छात्र / छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं कॉलेज परिसर में विभिन्न विभागों पर रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया । कॉलेज की डी o फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा रिस्था महक ने कॉलेज की दो साल की उपलब्धियों को अपने शब्दों में पिरोकर बड़े ही भावनात्मक अन्दाज में पेश किया । डीफार्मा प्रथम वर्ष की तुन प्रिया राजपूत एवं गुलनाज ने कई रंगोली बनाकर जागरूकता का सन्देश दिया। तथा जैनब परवीन , मोहसिना , शिवानी , मोहिनी , लायबा , आफरीन , सूफिया ने बहुत सुन्दर तरीके से कॉलेज की साज – सज्जा की । कॉलेज की स्थापना दिवस के अवसर पर छात्र / छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कॉलेज के डायरेक्टर मौ. अय्यूब ने कॉलेज दो वर्ष की प्रगति के विषय में विस्तार से समझाया। और नये सत्र में हमारे यहाँ कौन – कौन से नये कोर्स शुरू होने जा रहे है । उनके विषय में विस्तार से समझाया और अपने सभी छात्र / छात्राओं को बताया कि आज के दौर में आपके अन्दर बहुमुखि प्रतिभा का होना बहुत जरूरी हैं। क्योंकि कोरोना काल में हमने इस आवश्यकता को महसूस किया है । इसलिए आप सबके भीतर बहुमुखी प्रतिभा का होना अत्यन्त आवश्यक है । कॉलेज के निरिक्षक श्री मौ. अनीस , मेनेजमेन्ट से मौ. इल्यास ( मोनू , अस्सिटेन्ट प्रो. मौ. असकरी एवं अर्जुन सिंह ने भी छात्र / छात्राओं को भविष्य में कामयाबी पाने के गुर समझायें एवं स्वयं के अन्दर हमेशा संघर्षशील रहने के लिए जोर दिया । विजन कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अनुज कुमार भारती ने सभी को समझाया कि अभी कुछ समय पूर्व हमने कोरोना का भयंकर रूप देखा है इसलिए हमें कोरोना संबंधित नियमों का शत – प्रतिशत पालन करना चाहिए | HOD हर्षा सागर ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने बहुत जद्दोजहद करके इस कॉलेज की शुरूआत की थी और अब हमारा लक्ष्य इसको बुलन्दियों तक पहुंचाना है । समारोह के अन्त में डायरेक्टर मौ 0 अय्यूब ने उपस्थित सभी छात्र / छात्राओं एवं उनके परिजनों को धन्यवाद किया एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम को सफल बनाने में गुफरान काजी , मौ .अनवर , अंकुश राजपूत , मोनू कुमार शर्मा , दीपक , मौ. यामीन , बाबुराम , सुनील कुमार का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर मुख्य रूप से जैनब परवीन . मोहसिना , मोहिनी , शिवानी , सारिम अली , मो. अजहरूददीन , शाहफैद आलम , परवेज , शाकिब , मौ ० इरफान , मौ. गुलफाम मौ. इश्हाक , मुस्कान , असना अंसारी , आलिया जबी . कायनात नज़मी , अरशुमा परपेज , गुलनाज , आफरीन , शीरी फाल्मा , रिश्या महक इफरा फातिमा , नजहत सुल्ताना , हिमांशु , लायबा नूर , सुफिया हनीफ की विशेष रूप से उपस्थिति रही ।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply