नजीबाबाद में समाधान दिवस का आयोजन किया गया

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट

नजीबाबाद में शनिवार के दिन तहसील के डवाकरा हॉल में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह उप जिलाधिकारी नजीबाबाद मुख्य वन अधिकारी सीएमओ बिजनौर तथा जिले के समस्त अधिकारी और नजीबाबाद तहसील के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। समाधान दिवस में शिकायतकर्ता भारी मात्रा में मौजूद थे। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल व एसपी नीरज कुमार जादौन ने सभी की शिकायत सुनी तथा तुरंत उनका समाधान करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को आदेशित किया। तथा पांच शिकायतो का तुरंत ही निस्तारण किया। इस अवसर पर नजीबुद्दौला इंटर कॉलेज की छात्राएं एक रैली निकाल कर तहसील प्रांगण में पहुंची और उन्होंने लोगों को पॉलिथीन प्रयोग न करने तथा कपड़े के थैली प्रयोग करने की सलाह दी और उन्होंने तहसील प्रांगण में लोगों को कपड़े की थैलियां भी बाटी तथा लोगों को प्लास्टिक की थैली को उपयोग न करने की सलाह दी। जिस रैली में नाज़नीन तनवीर खान आफरीन साबी नाज़ नमरा परी जैनब तूबा मंतसा आदि स्कूल की छात्राओं ने इस रैली में भाग लिया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 42 शिकायत आई जिसमें राजस्व की 19 पुलिस की तीन विकास की चार अन्य पांच शिकायतों का तुरंत निस्तारण कर दिया गया। इसके बाद जिला अधिकारी ने संपूर्ण तहसील का निरीक्षण किया और प्रत्येक विभागों की जानकारी तथा अपने अधिकारियों को आदेश दिया कि वह तुरंत जन शिकायतों का निस्तारण करें।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply