नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट
नजीबाबाद:-
राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जटपुरा खास में नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग की टीम ने ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के विषय में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से टीम के कलाकारों ने जागरूक किया। जागरूकता टीम ने उपस्थित ग्राम वासियों को स्वच्छ पेयजल के विषय में विस्तार से बताया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह ने ग्राम प्रधान मोहम्मद अली कस्सार के साथ इस गोष्ठी का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि हमारी केंद्र और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर घर जल, हर घर नल, सब को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। जल के प्रति हम सबको सजग रहना चाहिए। इस उद्देश्य से नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की टीम हम सबको नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करने का कार्य कर रही है। हम सबको इस टीम का सहयोग करते हुए इनके द्वारा बताए गए कार्य को करते हुए जल को बचाना आवश्यक है। ग्राम प्रधान मोहम्मद अली कस्सार ने सभी आए हुए टीम के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए ग्राम वासियों से एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की इस अवसर पर गांव के अनेक सत्रांत नागरिक उपस्थित रहे सभी को तमाम बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया इस टीम में मोहम्मद उवैद, तेजपाल सिंह, सरताज, त्रिभुज नाथ, अंकित, हितेश पाल, तथा उदल सिंह नीरज कुमार अंकित कुमार सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।