नूरपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम हीमपुर बुजुर्ग निवासी शफीक अहमद अंसारी ने जिला पंचायत सदस्य पद हेतु चुनाव में मारी बाजी

0

विनोद शर्मा और बहादुर शाह जफर की रिपोर्ट✍️

चांदपुर क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य पद की 35 नम्बर व नूरपुर ब्लॉक की तृतीय सीट पर उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए। इस सीट पर शफीक अहमद अंसारी ने 113 वोटों से जीत दर्ज की है। 8 प्रत्याशियों को पराजित कर शफीक अहमद अंसारी विजय घोषित हुए। शफीक अहमद अंसारी की जीत पर उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है। उनकी जीत पर क्षेत्र वासियों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जीत की बधाई दी है। उनके गांव में ढोल बजाकर जीत की खुशी मनाई गई। शफीक अहमद अंसारी क्षेत्र में एक नेक इंसान एवं मृदुल व्यवहार व्यक्ति माने जाते हैं।
नूरपुर ब्लॉक की तृतीय सीट पर पंचायत चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन प्रत्याशी इरफान जमाल ने जीत दर्ज की थी। उनकी मृत्यु के बाद यह सीट खाली हुई थी। इस सीट पर 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। 24 फरवरी को नामांकन और 27 फरवरी को चुनाव चिन्ह का आवंटन हुआ था। 9 फरवरी को मतदान हुआ और मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शुक्रिया 10 फरवरी को परिणाम आने पर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। चुनाव प्रचार के शुरुआत से ही सभी प्रत्याशी चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए क्षेत्र में जनसंपर्क कर अपने लिए वोट की अपील कर रहे थे। चुनाव प्रचार के शुरुआत से ही जनसंपर्क में भारी समर्थन मिलने पर चुनाव शफीक अहमद अंसारी के पक्ष में जा चुका था। लेकिन फिर भी कुछ लोगों का मानना था कि इरफान जमाल की मौत के बाद उनकी पत्नी चांदनी इरफान जमाल चुनाव मैदान में हैं और उन्हें उसकी सिम्पेथी मिलेगी। लेकिन परिणाम आने के बाद ऐसे दिखाई नहीं दिया और वह तीसरे नंबर पर खिसक गई नतीजा यही दर्शाता है कि उन्हें वह हमदर्दी नहीं मिल सकी। और शफीक अहमद अंसारी ने 4374 मत प्राप्त कर जीत दर्ज कर ली। वहीं पूजा 4261मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। चांदनी इरफान को 3998 वोट पड़े और वह तीसरे नंबर पर खिसक गई। मतगणना नूरपुर ब्लॉक के प्रांगण में हुई जहां 10 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी। मतगणना में शफीक अहमद अंसारी लगातार बढ़त बनाकर चल रहे थे और 10 राउंड की गिनती के बाद उन्होंने जीत दर्ज की।उनकी जीत पर उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है और क्षेत्र में जगह जगह लोग मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply