नूरपुर रोड स्थित शकुंतला महाविद्यालय में लालचंद जी ने छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट की जानकारी दी

0

बहादुर शाह जफर, विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

चांदपुर शकुंतला महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर के अंतर्गत वनडे कार्यक्रम का यह दूसरा दिन मनाया गया। जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने एनएसएस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1950 में इसको प्रारंभ किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्र के प्रति समर्पण है। इसके पश्चात कॉलेज प्राचार्य डॉ एच डी पाठक ने भी बताया कि एनएसएस को 1959 में विधिवत तरीके से स्वीकार किया गया और अब ये कार्यक्रम सभी कॉलेजों स्कूलों में चलाए जाते हैं। एन एस एस का वाक्य है यह है कि मैं नहीं तुम ही को ध्यान में रखते हुए हम सभी को आगे बढ़ना चाहिए। हमें राष्ट्र के लिए स्वयं की प्रेरणा से कार्य बिना संकोच किए करना चाहिए। इसी बीच में बाहर से आए लाल चंद जिन्होंने आर्ट एंड क्राफ्ट के अंतर्गत छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट की जानकारी दी। जिनमें उन्होंने गुलाब का फूल, कमल का फूल, क्रिसमस ट्री तथा गुड़िया आदि को कैसे बनाया जाता है। यह सिखाया यह देखकर सभी छात्र छात्राएं बड़े प्रसन्न चित्त हुए और उन्होंने यह सब सीखकर दूसरों को भी सिखाने का संकल्प लिया लिए। कुछ छात्र छात्राओं जिनमें तान्या , खुशी, ताहर ,मानसी,तबस्सुम आदि ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रेत गीत गाकर सभी को राष्ट्र के लिए जीने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम मे डॉ शिवानी शर्मा, हर्षी अग्रवाल, नीरज शर्मा, दीपक सरोहा, अमित कुमार, अमित चौहान ,पारुल राव आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply